Breaking Newsखेलकूददेश -विदेश

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से, चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस होंगे आमने-सामने…

अहमदाबाद। IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज शुक्रवार 31 मार्च से होगी। गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

 

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का पिछला सीज़न काफी खराब रहा था। 10 टीमों में सीएसके 9वें नंबर पर रही थी। वहीं गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही सीजन में चैंपियनशिप जीत ली थी। ऐसे में चेन्नई टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।

 

IPL 2023: शानदार होगी ओपनिंग सेरेमनी

 

बता दें कि आईपीएल के पहले दिन का कार्यक्रम शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल की शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना, तमन्‍ना भाटिया, टाइगर श्रॉफ, कैटरीना कैफ और अरिजीत सिंह हजारों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। हालांकि इसमें शामिल सभी कलाकारों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Back to top button
close