छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आयुष्मान योजनांतर्गत ईलाज नहीं किये जाने का मुद्दा विधानसभा में गूंजा… मंत्री ने कहा- एनएचएमएमआई नारायणा एवं कालड़ा बर्न हास्पिटल पर की गई कार्यवाही…

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विधायक डा. रेणु जोगी ने विधानसभा में आज कोरोना काल में कोविड-19 उपचर में आयुष्मान योजनांतर्गत ईलाज नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया।

प्रश्रकाल में उठाये गये इस मुद्दे पर शासन की ओर से मंत्री मो. अकबर ने विधायक रेणु जोगी के प्रश्रों का जवाब देते हुए बताया कि कोविड-19 उपचार में 01 मार्च 2021 से 31 जनवरी 2022 तक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग जिले के 92 निजी अस्पतालों में कोरोना ईलाज किया गया।

मंत्री ने स्वीकार किया कि राजधानी रायपुर में संचालित दो अस्पताल एनएचएमएमआई नारायणा एवं कालड़ा बर्न एण्ड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर में कोविड-19 मरीज का आयुष्मान योजना के तहत ईलाज करने से मना करने की शिकायत प्राप्त हुई।

इन शिकायतों पर दोनों अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे हितग्राही से ली गई राशि का तीन गुना राशि अर्थदण्ड के रूप में वसूला गया। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य 13 शिकायतें भी मिली, जिनमें 11 प्रकरण में हितग्राही से ली गई अतिरिक्त राशि वापस कराई जा चुकी है, जबकि 02 प्रकरण में राशि वापस लौटाने आदेशित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना का पालन हो रहा है।
विधायक रेणु जोगी ने इस पर मंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए समय-समय पर निजी अस्पतालों का निरीक्षण एवं अस्पतालों के बाहर आयुष्मान योजना के तहत ईलाज किया जाता है का बोर्ड भी लगाये जाये ऐसा निर्देश जारी किया जाना चाहिए।

Back to top button
close