Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
बड़ी खबरः आबकारी भवन में एमडी रुम के लॉकर तोड़ कर ईडी ने निकाले दस्तावेज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। आबकारी भवन लाभांडी में ईडी की रेड पड़ी है। बता दें कि ईडी की टीम कल शान 4 बजे टीम आबकारी विभाग के ऑफिस पहुंची थी। यह तलाशी सुबह 4 बजे खत्म हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान एमडी एपी त्रिपाठी के रुम के लॉकर का ताला तोड़कर ईडी की टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बुधवार को तड़के शराब और होटल कारोबारियों के घर दबिश दी है। आज प्रदेश में ईडी की कार्रवाई का तीसरा दिन है। बता दें कि ईडी के छापों पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जताई गई आशंका अब सच होती नजर आ रही है। सीएम ने कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे छापे और बढ़ते जाएंगे।