क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : दुकान खुला छोडक़र बाथरूम गया दुकानदार…इधर गल्ले हो गए से 50 हजार पार…

रायपुर। दुकान खुला छोडक़र बाथरूम गये दुकानदार के गल्ले से 50 हजार रुपए किसी ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट राजेंद्र नगर में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार न्यू टिंबर मार्केट फाफाडीह देवेंद्र नगर रायपुर निवासी अनिल पटेल 30 वर्ष पिता बालाजी भाई पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 अगस्त को गोल्डन ट्रेड सेंटर दुकान न्यू राजेंद्र नगर में प्लाई एवं हार्डवेयर की दुकान है। 
WP-GROUP

दुकानदार बाथरूम जाने के लिए दुकान को खुला छोडक़र चले गए व वापस आया तो गल्ले में रखा 50 हजार रुपये गायब थे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ में फहराया गया 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबा तिरंगा… उत्साह में दिखे लोग… बच्चे-बूढ़े…स्काउट-NCC सहित सेना के जवान और दिव्यांगों ने भी की भागीदारी…लगते रहे भारतमाता की जय के नारे…

Back to top button
close