Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशस्लाइडर

Ahmedabad Plane Crash: सीट 11A का रहस्य…दो भीषण विमान हादसों में सिर्फ यही सीट बनी जीवन की डोर

अहमदाबाद : थाई अभिनेता और गायक Ruangsak Loychusak, जो 1998 के थाई एयरवेज हादसे में जीवित बचे थे, ने हाल ही में एयर इंडिया फ्लाइट AI171 हादसे की ख़बर पढ़ी। लेकिन उन्हें जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली लगी, वह थी हादसे में बचने वाले एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश ठीक उसी सीट 11A पर बैठे थे, जिस पर Ruangsak Loychusak 26 साल पहले बैठे थे, 1998 में, जब Ruangsak सिर्फ 20 साल के थे, थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन Ruangsak चमत्कारिक रूप से बच गए. अब 47 साल की उम्र में उन्होंने कहा, “जब मुझे यह समानता पता चली, मेरे शरीर में सिहरन दौड़ गई, उन्होंने विश्वास के प्रति गहरी संवेदनाएं भी ज़ाहिर कीं। हालिया एयर इंडिया हादसा, जो अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हुआ, उसने 241 ज़िंदगियाँ लील लीं.  केवल विश्वास कुमार रमेश ही बच पाए, जो इमरजेंसी एग्ज़िट के पास बैठे थे. चमत्कारिक रूप से ज़िंदा बचे और खुद मलबे से निकलकर बाहर आए।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471