Breaking Newsछत्तीसगढ़बस्तर

CG NEWS : बीजापुर में सर्च आपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद…

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का उत्पाद जारी हैं। बीजापुर में प्रेशर बम आईडी के की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गए हैं। आईडी बम नक्सलियों द्वारा लगाया गया था। शहीद जवान का नाम विजय यादव है, जो एसीपी असिस्टेंस प्लाटून कमांडर के तौर बीजापुर में पदस्थ थे।

 

जानकारी के अनुसार जवान सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने तीमेंनार कैंप से निकले थे। उसी दौरान आईईडी के चपेट में आने से जवान शहीद हो गये। मीरतुर थाना इलाके में एटेपाल कैंप से एक किमी.दूरी पर टेकरी में ये ब्लास्ट हुआ है। बता दें कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। शहीद जवान उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का बताया जा रहा है।

Back to top button
close