छत्तीसगढ़स्लाइडर

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राएं… विद्यार्थियों की भूमिका छात्र कल का नही अपितु आज का नागरिक-भूपेन्द्र नाग

रायपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वर्ष पूर्ण हुए अभाविप स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाती है। जिसमे आज छात्र संगोष्ठी का कार्यक्रम रायपुर के काइट कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र नाग,डॉ वर्णिका शर्मा ,डॉ बी सी जैन ,एवं रायपुर महानगर मंत्री जयंत बांधे मंचस्थ रहे।

इस कार्यक्रम में विद्यालय महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थी छात्र-छात्रा शामिल हुए। इनमे राष्ट्रीय मंत्री के द्वारा अभाविप के कार्य महत्वपूर्ण भूमिका एवं राष्ट्र में विद्यार्थियों की भूमिका छात्र कल का नही अपितु आज का नागरिक है।

इस पर वक्तव्य दिया गया। डॉ वर्णिका शर्मा ने अभाविप के विचार एवं राष्ट्र सुरक्षा में युवाओं की भूमिका एवम चिंतन पर अपना विचार व्यक्त किया। डॉ बी सी जैन जी ने विचारों की व्याख्या कर संस्कृति एवं राष्ट्रीय विचार धारा पर प्रकाश डाला।





WP-GROUP

अंत मे महानगर मंत्री जयंत बांधे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम मे विभाग सयोजक विकास मित्तल के साथ सभी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रान्त कार्यालय मंत्री मानदास मानिकपुरी ने दी।

यह भी देखें : 

 मतदाताओ के लिए प्रारंभ होगी चुनावी पाठशाला…मतदाता बन प्रशिक्षको ने खेली लंगड़ी , लूडो ,सांप-सीढ़ी…कार्यशाला का उद्देश्य वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करना

Back to top button
close