Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

राजधानी में कोरोना ने डराया! डेली पॉजिटिविटी रेट में अचानक आया उछाल, 153 नए केस भी मिले…

दिल्ली में कोरोनावायरस ने एक बार फिर डरा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए और डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले शनिवार तक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत थी और 139 नए केस दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा के मुताबिक, कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे. गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली में बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे. इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे.

अक्टूबर के बाद तीन अंकों में मिल रहे कोरोना मरीज
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में नए केसों की संख्या में गिरावट देखी गई थी. 16 जनवरी को कोई केस नहीं आया था. यहां पिछले अक्टूबर में तीन अंकों की संख्या में केस दर्ज किए गए थे. देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोरोना केसों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.

इन्फ्लूएंजा को लेकर सावधानी बरतने की अपील
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पिछले हफ्ते कहा था कि शहर के अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा के ज्यादा मामले नहीं हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है कि इन्फ्लूएंजा के मामलों में वैरिएंट H3N2 वायरस के कारण होती है. H3N2 वायरस अन्य वैरिएंट की तुलना में ज्यादा घातक होता है, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है. इसके लक्षणों में नाक बहना, लगातार खांसी और बुखार शामिल हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471