छत्तीसगढ़
गणगौर पर विशेष प्राथर्ना, निकली शोभायात्रा

रायपुर। रायपुर दक्षिण के विधायक माननीय बृजमोहन अग्रवाल गोपाल मंदिर मे आये और पूरी माहेश्वरी सभा और समाज को गणगौर की शुभकामनाएँ दी । प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मूँदडा एवं सभा अध्यक्ष संपत काबरा, महामंत्री कमल राठी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने गणगौर का प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला संगठन की महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी, राजकुमार नारायणदास राठी, सूरज प्रकाश राठी, जगदीश चांडक, विष्णुकांत सारडा, गोपाल बजाज, संदीप मरदा, ओमप्रकाश नागोरी, गोवर्धन झंवर आदि सदस्य उपस्थित थे।सभा के अध्यक्ष ,सचिव और सभी कार्यकारिणी सदस्यों,समितियों मे शामिल समाजजनों ने आज गोठ के प्रसाद मे सभी माहेश्वरी बंधुओं से अपील की है ।