Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

EOW रेखा नायर मामला: गोपनीय दस्तावेजों की सौदेबाजी…अफसरों और कारोबारियों से वसूले लाखों…दर्जनों के नाम और रकम का ब्यौरा भी…

रायपुर। ईओडब्ल्यू को आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर के संबंध में ऐसे दस्तावेज मिले हंै, इसमें दर्जनों कारोबारी और अफसरों के नाम मिले हैं। इसके अलावा गोपनीय सूचनाएं कुछ एजेंसियों को सौंपे जाने के इनपुट भी मिले हैं। इसके एवज में करीब 10 लाख रुपए का इनाम लिए जाने की जानकारी भी मिली है। इसकी पतासाजी करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर ब्योरा मांगा गया है।

रेखा नायर के खिलाफ ऐसे दस्तावेज मिले है जिससे पता चला है कि रेखा नायर गोपनीय सूचनाओं की सौदेबाजी करती थी। इसके एवज में वह मुंहमांगी रकम वसूल भी करती थी। नहीं देने पर इसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर दबाव बनाया जाता था।



बताया जाता है कि रेखा नायर और उसके परिवार वालों द्वाग जमा किए जाने वाले आयकर रिटर्न को जांच के दायरे में लिया गया है और रेखा और परिवार वालों की चल-अचल संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।

बता दें कि उसके विभिन्न बैंक खातों, लॉकर, प्रापर्टी के पेपर, निवेश की कीमत करीब 50 करोड़ रुपए अधिक की बताई जाती है। उसके द्वारा 12 बैंक खातों का संचालन किया जाता था, जिसमें प्रतिमाहरकम भी किसी दूसरे खाते से ऑनलाइन जमा होती थी।
WP-GROUP

फोन टेंपिंग के लिए रेखा नायर के इजराइल जाने की जानकारी मिलने के बाद अल्प ने क्षेत्रीय पासपोर्ट को पत्र लिखा है, इसमें पासपोर्ट बनवाए जाने के संबंध में जानकारी मांगी गई है। साथ ही उसका पासपोर्ट नंबर उपलब्ध कराने और उसे ब्लॉक करने के लिए भी कहा गया है।

बिना सूचना गायब रहने और तीन वर्ष तक मुफ्त में वेतन लेने वाली रेखा नायर को बर्खास्त किया जा सकता है। ईओडब्ल्यू के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए अखबार में ईओडब्ल्यू और एसीबी के डीजी बीके सिंह द्वारा आमसूचना जारी की गई है, इसमें रेखा को सप्ताहभर में उपस्थिति दर्ज कराने और ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कहा गया है। आमद दर्ज नहीं कराने पर एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी देखें : 

तीसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन…अब तक 80 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471