क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : लॉकडाउन में जुआ…अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ाए दर्जनभर जुआरी…

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल साहू आयु 52 वर्ष पिता डेरहाराम साहू निवासी चांदनी चौक एवं उनके चार अन्य साथियों से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 15 सौ रूपये की राशि जब्त की।

वही तेलीबांधा क्षेत्र के अंतर्गत ही बेदप्रकाश वर्मा निवासी मौलीपारा तेलीबांधा एवं डिलेन्द्र वर्मा आयु 30 वर्ष एवं उनके तीन साथियों से 1200 रूपये की राशि जुआ खेलते समय जब्त की गई।



इसी प्रकार नेवरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार दशरथ गोस्वामी आयु 40 वर्ष पिता रामचंद गोस्वामी निवासी ग्राम पुरसुदा रोड नेवरा से उनके तीन साथियों के साथ जुआ खेलते समय 830 रूपये की राशि जब्त हुई।

दोनों थाना क्षेत्रों को कुल 3530 रूपये की राशि जब्त करने में सफलता मिली है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाने ने जुआ एक्ट 13 के खिलाफ मामला कायम करते हुए घटना स्थल से उन्हें गिरफ्तार किया है।

Back to top button
close