VIDEOक्राइमदेश -विदेश

VIDEO: शराबी ने सरेराह पीटा पुलिसकर्मियों को

नई दिल्ली। कर्नाटक के देवानगेरे जिले में एक शराबी ने दो ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों पर हमला बोल दिया। आरोपी एक दुकान के पास से कुछ खरीद रहा था। उसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों से कुछ विवाद हो गया। उसने एक सिपाही के सिर पर भारी चीज उठाकर मार दी।

सिपाही के सिर से खून निकलने लगा। उसने तत्काल ही दूसरे सिपाही पर हमला बोल दिया। पुलिस का कहना है आरोपी शराब के नशे में था। उसने सिपाहियों पर जानबूझ कर हमला बोल दिया। एक सिपाही के सिर पर गंभीर चोट आई है। दूसरे सिपाही के साथ भी  काफी मारपीट की है।

यह भी देखे : कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर में फिर दोस्ती गहराई, जल्द कॉमेडी शो में कर सकते हैं वापसी 

Back to top button