Breaking Newsखेलकूदवायरलस्लाइडर

चेन्नई सुपर किंग्स के कई स्टाफ को कोरोना!… टीम इंडिया का एक बॉलर भी पॉजिटिव…

भारतीय टीम के सीमित ओवरों के एक मौजूदा खिलाड़ी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले टीम की क्वारनटीन अवधि बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ा. चेन्नई की टीम दुबई के ‘ताज’ में ठहरी है.

लीग से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोविड-19 के सभी पॉजिटिव जांच के नतीजे टीम के यहां पहुंचने के पहले, तीसरे और छठे दिन आए. आईपीएल का आगामी सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा.



आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हां, हाल ही में भारत के लिए लिए खेलने वाला दाएं हाथ के मध्यम गति के एक तेज गेंदबाज के अलावा फ्रेंचाइजी के कुछ सहयोगी सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जहाँ तक हमें पता चला हैं, सीएसके प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और उनकी पत्नी के अलावा फ्रेंचाइजी की सोशल मीडिया टीम के कम से कम दो सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं’

सीएसके ने इस घटना के बाद टीम की पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया. बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, कोविड-19 जांच में जो भी पॉजिटिव मिलेगा उसे अतिरिक्त सात दिनों के लिए पृथकवास में रहना होगा. इस अवधि के बाद जांच में निगेटिव आने पर ही उसे जैविक रूप से सुरक्षित महौल में आने की अनुमति मिलेगी.

Back to top button
close