एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा... खम्हारडीह बिजली ऑफिस के पास से लोधीपारा चौक तक बनेगा नया फ्लाई ओवर... » द खबरीलाल                  
छत्तीसगढ़

एक किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा… खम्हारडीह बिजली ऑफिस के पास से लोधीपारा चौक तक बनेगा नया फ्लाई ओवर…

पीडब्ल्यूडी शंकर नगर चौक से लोधीपारा चौक के पास करीब एक किलोमीटर तक फ्लाई ओवर बनाने जा रहा है। फ्लाई ओवर 40 करोड़ की लागत से बनेगा। इसे लोधीपारा चौक के आगे शंकर नगर चौक से खम्हारडीह बिजली आफिस के पहले तक बनाया जाएगा। इसके बनने से खम्हारडीह की तरफ से आने वालों को शंकर नगर चौक पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यात्री फ्लाई ओवर से सीधे लोधीपारा चौक पहुंचेंगे।

ठीक इसी तरह पंडरी और मोवा सड्डू की तरफ से आने वाले लोधीपारा चौक क्रास कर फ्लाई ओवर से चढ़ेंगे और सीधे कचना, अवंति विहार और खम्हारडीह की तरफ निकल जाएंगे। पीडब्ल्यूडी फ्लाई ओवर के निर्माण की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू करेगा। पीडब्ल्यूडी अफसरों की माने तो बजट में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है।

40 हजार से ज्यादा गाड़िया गुजरती हैं
डीएसपी गुरजीत सिंह की मानें तो लोधी पारा चौक से रोजाना छोटी बड़ी गाड़ी मिलाकर कुल 40 हजार से अधिक गुजरती हैं। शंकर नगर के आस-पास के लोग लोधीपारा चौक से ही विधानसभा, मोवा, सड्‌डू, दलदल सिवनी की तरफ जाते हैं।

थ्री लेन फ्लाई ओवर बनाने की मंजूरी
बजट में थ्री लेन फ्लाईओवर के लिए मंजूरी मिली है। फ्लाई ओवर की लंबाई लगभग एक किलोमीटर और चौड़ाई तकरीबन 13 मी. होगी। पीडब्ल्यूडी फ्लाई ओवर के प्रस्तावित स्थानों के आसपास जल्द ही मेजरमेंट और सर्वे का काम शुरू करेगा।