VIDEO: नाबालिग बच्चे से मारपीट करना तीन आरक्षकों को पड़ा महंगा…वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित…

रायपुर। राजधानी रायपुर में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा एक नाबालिग बच्चे से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसके बाद तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में तीन पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं। जिसमें एक वर्दी में हैं और दो सिविल ड्रेस में एक स्कूटी पर बैठे हुए हैं। तीनों ने एक नाबालिग बच्चे को पकड़कर काफी देर तक प्रताडि़त कर रहे हैं। बच्चे के कान को पकड़कर मारपीट कर रहे हैं। यह घटना सरस्वती नगर के रेलवे स्टेशन इलाके की बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों पुलिस कर्मियों में अनिल राजपूत कबीर नगर, मुकेश ठाकुर सरस्वती नगर और कृषणा राजपूत आमानाका थाना हैं। तीनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी देखें :
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर खेती को अपनाया…सालभर में किया लाखों की कमाई…