
दुर्ग। चीन से लौटे एक परिवार के तीन लोगों के खून में कोरोना वायरस होने की आशंका पर उनका ब्लड सैंपल लेकर पुणे भेजा गया है। पूरी जांच-पड़ताल जिला प्रशासन के निगरानी में किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस की दस्तक अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच चुकी है। राज्य के साथ दुर्ग में एक ही परिवार के तीन संदिग्ध सदस्यों का ब्लड सेंपल पुणे जांच के लिए भेजा गया है। संभावित परिवार के सदस्य चीन से लौटे थे, जिसकी जानकारी प्रशासन को लगी।
तत्काल इनसे संपर्क कर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इनका ब्लड सैंपल एकत्रित करवाया और इसे जांच के लिए भेजा है। दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद के अनुसार यह सिर्फ एहतियातन कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिनों के बाद जांच रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही पूरा खुलासा हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग को इसको लेकर अलर्ट मोड पर रखा गया है। दुर्ग के अलावा सरगुजा में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : आठवीं के छात्र की छात्रावास में लाठी-डंडा मारकर हत्या