छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स की समीक्षा बैठक, संकल्प पूरा करने बनी रूपरेखा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक समीक्षा बैठक शनिवार शाम बाम्बे मार्केट रायपुर स्थित चेम्बर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में चुनावी घोषणा पत्र में किए गए संकल्प को पूरा करने की रूपरेखा बनाई गई, जिसे आगामी बैठक में मूर्तरूप दिया जाएगा।
बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि बाहर जिलों के इकाईयों के पदाधिकारियों की नियुक्ति करने के पूर्व पर्यवेक्षक भेजा जाएगा। इसके पश्चात पर्यवेक्षक की रिपोर्ट एवं जिला इकाईयों के वरिष्ठ एवं निर्वाचित पदाधिकारियों के बीच राय-मशविरा कर शीघ्र की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा। आगामी 12 अप्रैल को शाम 4 बजे रायपुर जिले के निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों की बैठक रखी गई है। बैठक में मुख्य रूप से कार्यों को संचालित करने के लिए समितियों का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में चेम्बर चेयरमेन पूरनलाल अग्रवाल, रमेश गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष विनय कुमार बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद जैन, राधाकिशन सुंदरानी, ललित जैसिंघ प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
यहाँ भी देखे – महिलाओं के लिए साइबर सिक्योरिटी टे्रनिंग काबिल-ए-तारीफ : सरला