
रायपुर। टोपकांड मामले में मन्तूराम के बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई हैं। वहीं इस मामले में राज्य के जलसंसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबै ने कहा है कि अंतागढ़ कांड में आईपीएस आरएन दास की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
उन्होने कहा कि अंतागढ़ उपचुनाव के संबंध में हम जो कह रहे थे वही हुआ। मंतूराम पवार के मजिस्ट्रेट के सामने खुलासे के बाद अब स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है। मंतूराम ने तत्कालीन एसपी आरएन दास पर भी दबाव बनाने का गंभीर अरोप लगाया था और एसपी ने कहा था कि बात मान लो वरना झीरम घाटी की तरह निपटा दिए जाओगे।
यह भी देखें :