मनोरंजनवायरल

खबर पढक़र आप भी यही कहेंगे…करीना कपूर से तो बिल्कुल नहीं थी ऐसी उम्मीद…

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पापा सूरज मल्होत्रा का सोमवार को निधन हो गया। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं. एक्ट्रेस करीना कपूर भी पहुंचीं. लेकिन करीना कपूर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।



दरअसल, वो अपनी बहन करिश्मा कपूर संग गई थीं. मनीष के घर से बाहर निकलते हुए करीना-करिश्मा की कई तस्वीरें सामने आई है। एक फोटो में करीना कपूर घर से बाहर निकल रही हैं और उसी समय जया बच्चन गर में एंट्री करती हैं. इस दौरान करीना कपूर हंसते हुए नजर आईं।
WP-GROUP

करीना हंसते हुए जया को वेलकम कर रही थी. तभी उन्हें कैमरे में कैप्चर कर लिया गया। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और करीना के इस तरह शोक सभा से निकलते हुए हंसने पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

इस ऑटो की खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान…बुुजुर्गों को मुफ्त में कराते हैं सफर…टीवी, कम्प्यूटर के साथ हर तरह की सुविधाएं हैं मौजूद…

Back to top button
close