रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने कहा है कि प्रदेश सरकार एक ओर तो शराबबंदी के नाम पर झूठ पर झूठ परोसकर प्रदेश की मातृशक्ति के साथ छल और कपट का परिचय दे रही है, वहीं दूसरी ओर शराब के नाम पर अवैध उगाही करके छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया गया है। श्रीमती साहू ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर प्रदेश सरकार ने पूरे कार्यकाल में सिवाय सियासी नौटंकियाँ करने के और कुछ नहीं किया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को शराब की लत लग गई है, यह हम बार-बार कह रहे हैं। एक तरफ प्रदेश सरकार और कांग्रेस के विधायक शराबबंदी के लिए विभिन्न राज्यों की स्थिति का अध्ययन करने दौरे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसी कांग्रेस के विधायक अवैध शराब के विक्रेताओं और तस्करों को बचाने के लिए आबकारी अधिकारियों पर हमले कर रहे हैं, करा रहे हैं। इन तथ्यों से अवगत कराने आबकारी अधिकारी पत्र लिखते हैं तो उन्हें अभद्र भाषा में अपमानित कर ट्रांसफर करा देने की धमकी दे रहे हैं।
श्रीमती साहू ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के आबकारी उपनिरीक्षक के सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रहे पत्र का हवाला देकर कहा कि उक्त अधिकारी ने भरतपुर-सोनहत के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के खिलाफ शासकीय काम में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत अपने आला अफसरों से की है। उक्त आबकारी उपनिरीक्षक मुखबिर की सूचना पर एक ढाबे में अवैध शराब बेचने के सामने आए मामले पर कार्रवाई करने पहुंचे तो विधायक कमरो ने उपनिरीक्षक व उनकी टीम के साथ गाली-गलौज की और उक्त ढाबे को महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष का बताकर ‘कहां फिंकवा दूंगा, पता नहीं चलेगा’ कहकर ट्रांसफर कराने की धमकी दी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती साहू ने कहा कि ‘उड़ान भरने से पहले बयान देने वाले हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री’ भूपेश बघेल के राजनीतिक चरित्र का सच छत्तीसगढ़ की जनता समझ गई है। शराब की अवैध कमाई की लत इस कांग्रेस सरकार से छूटने वाली नहीं है। अब तो प्रदेश की जनता सही समय का इंतजार कर रही है ताकि सरकार की शराब से अवैध कमाई की लत छुड़वा सके।
Add Comment