Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में धर्मसभा: रायपुर में गरजे संत, कहा- ‘जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा, वही देश में राज करेगा’…

विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 मार्च को होगी। इसमें शामिल होने के लिए लगभग 300 संत रायपुर आने वाले हैं। अधिकतर संत आ भी चुके हैं। राजधानी के रावणभाठा मैदान में होने वाले इस आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है। धर्म सभा से पहले शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और संतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें धर्मांतरण को लेकर संतों ने तीखे सवाल किए। इस दौरान संतों ने कहा कि देश में वही राज करेगा, जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा।

रायपुर पहुंचे संतों ने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए कल धर्मसभा में अहम बातें होंगी। संतों ने कहा कि इसमें देशभर के दिग्गज साधु-संत पहुंचेंगे। अपने विचारों से देश और समाज का मार्गदर्शन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के इस यात्रा के संयोजक चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों पर में संतों ने पदयात्रा शुरू की थी, जो अब रायपुर में पहुंच चुकी है। धर्मसभा के रूप में इसका कल समापन होगा।

ये संत होंगे शामिल

कल होने वाली धर्म सभा में करीब 300 संत पहुंचेंगे। इसमें जूना अखाड़े हरिद्वार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, काशी से जितेंद्रानंद सरस्वती, महांमंडलेश्वर मुंबई, श्रीराम बालकदास जी, कौशलराम जी, श्याम जी, रामानंद सरस्वती, संत युधिष्ठिरलाल शदाणी दरबार रायपुर, देहरादून से साध्वी डॉ. प्राची आर्य, उज्जैन से बालयोगी योगेश्वर उमेशनाथ, पुष्पेंद्र पुरी, राजीवलोचन दास चित्रकूट धाम, यूपी के गोरखपुर जिले के गौरेला से स्वामी परमात्मानंद , दंतेवाड़ा से स्वामी प्रेम स्वरूपानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास कोटमी सुनार, राधेश्याम दास सेत गंगा बिलासपुर, आचार्य राजेश दास तुरंगा रायगढ़, रामानंद सरस्वती बाटीडांड बलरामपुर, सीताराम दास बिलासपुर, श्यामदास जांजगीर, रामरूप दास त्यागी मद्कूदीप समेत कई संत शामिल होंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग मठों से संत भी रायपुर पहुंच चुके हैं। कल धर्म सभा में भारतीय संस्कृति, हिंदू राष्ट्र, धर्मांतरण आदि विषयों पर विचार रखेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471