छत्तीसगढ़

नहीं थम रहा हाथियों का आतंक…दंतैल ने वृद्धा को कुचलकर मार डाला…

जशपुर। हाथियों का आतंक धमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के फरसाबहार विकास खंड के ग्राम सोनाजोरी निवासी एक वृद्ध महिला को बीती रात जंगल से भटककर गांव पहुंचे एक दंतेल हाथी ने कुचलकर मार डाला।

सोनाजोरी ओडिशा से लगा हुआ है। यहां बीती रात 12 बजे एक दंतेल हाथी आ धमका। हाथी गांव के वृद्धा मंजना तिग्गा घर के पहुंच गया। वृद्धा घर से बाहर निकली तो हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने मृतका के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। डीएफओ के मुताबिक ओडिशा के जंगलों से भटककर यह हाथी गांव की तरफ आया था।

यह भी देखे: राजधानी के एयरपोर्ट में मिला तीन किलो सोना…व्यपारी से आयकर विभाग कर रहा पूछताछ… 

Back to top button
close