
धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक दर्दनाक सडक़ हादसे की खबर प्रकाश में आई है। यहा बाइक और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हुई है।
हादसे में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हुवा है। वही बाइक सवार महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हों गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम सुमित्रा बाई दास केंवट पारा खुटेरी गुंडरदेही की रहने वाली है ।
घायल चुनेश साहू शीतलापारा वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा अछोटा पुल के पास हुआ हादसे के बाद अर्जुनी पुलिस जांच में जुट गई है।





