Urfi Javed New Dress: उफ्फ ये उर्फी! साड़ी को अजीब तरीके से लपेट इवेंट में पहुंची हसीना, ऐसी जगह था स्लिट; अटक गई लोगों की सांसें! » द खबरीलाल                  
ट्रेंडिंग मनोरंजन

Urfi Javed New Dress: उफ्फ ये उर्फी! साड़ी को अजीब तरीके से लपेट इवेंट में पहुंची हसीना, ऐसी जगह था स्लिट; अटक गई लोगों की सांसें!

उर्फी जावेद (Urfi Javed) वाकई, एक बहुत क्रिएटिव एक्ट्रेस हैं क्योंकि हर बार, हसीना अपने कपड़ों को लेकर कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट करती हैं, जिसका किसी को अंदाजा नहीं होता है; जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं होता है! उर्फी जावेद को हाल ही में, देर रात को एक इवेंट के लिए देखा गया जहां एक्ट्रेस ने पहनी तो साड़ी थी लेकिन जिस अजीब ढंग से उन्होंने इसे लपेटा था, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए! बता दें कि उर्फी ने इस साड़ी के नीचे न पेटीकोट पहना था और न ही एक्ट्रेस ने एक नॉर्मल ब्लाउस पहना! टीवी की इस बोल्ड हसीना ने किस तरह साड़ी को बिना ब्लाउस-पेटीकोट के पहना, आइए एक नजर डालते हैं…

बिना ब्लाउस-पेटीकोट के साड़ी लपेटकर पहुंचीं Urfi!
उर्फी जावेद (Urfi Javed) दरअसल डिजाइनर्स शांतनु-निखिल (Shantanu Nikhil) के एक इवेंट के लिए पहुंचीं जिसके लिए हसीना ने एक ब्लैक साड़ी का चुनाव किया. दंग करने वाली बात यह थी कि एक्ट्रेस ने इस साड़ी के नीचे न ही पेटीकोट पहना और न ही ब्लाउस! ब्रालेस होकर उर्फी ने एक पतली काली पट्टी को ब्लाउस की तरह इस्तेमाल किया जो बालों में लगाने वाले ब्रोच से बना था.

साड़ी में ऐसी जगह था स्लिट, अटक गई लोगों की सांसें!
आप यहां वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने साड़ी के नीचे कोई पेटीकोट नहीं पहना है! उर्फी जावेद की ब्लैक साड़ी बहुत अजीब तरह से ड्रेप की गई है; एक्ट्रेस ने न ही इसमें प्लीट्स बनाई हैं और न ही इसका पल्ला ठीक से लिया है! उर्फी जावेद की इस बिना पेटीकोट वाली साड़ी में सामने ऐसी जगह हाई स्लिट है कि एक्ट्रेस का सबकुछ, किसी भी समय एक्सपोज हो सकता है! उर्फी का यह लुक उनके सबसे डेयरिंग लुक्स में से एक है.