Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत
चेटीचंड्र पर छत्तीसगढ़ में रहेगी छुट्टी, शदाणी दरबार महोत्सव में सीएम बघेल ने किया ऐलान…

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16 मार्च की देर शाम रायपुर स्थित शदाणी दरबार में संत राजाराम साहिब के 63वें वर्सी महोत्सव में शामिल हुए। वहां उन्होंने चेटीचंड्र में छुट्टी देने की घोषणा की है। ये अवकाश राज्य के नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में होगा।
बता दें कि 16 मार्च की देर शाम मुख्यमंत्री शदाणी दरबार में संत राजाराम साहिब के 63वें वर्सी महोत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लगभग 350 श्रद्धालुओं का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत किया। इसके बाद 122 महिलाओं और युवतियों को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने की शदाणी दरबार की तरफ से की जाने वाली व्यवस्था की तारीफ की।