छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: एक बार फिर माओवादियों द्वारा दो ग्रामीणों की हत्या किए जाने की खबर… पुलिस जांच में जुटी…

बीजापुर: जिले में पिछले दिनों माओवादियों द्वारा जनअदालत लगा कर तीन ग्रामीणों की हत्या किए जाने की खबर के बाद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर एक कि हत्या किए जाने की बात स्वीकार्य किया था । मगर एक बार फिर से दो ग्रामीणों की हत्या की खबर निकल कर सामने आ रही है, इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगला थाना क्षेत्र के भूरिपानी निवासी भोंगी पोयाम और कोतरापाल निवासी बोटी कुहरामी पर माओवादियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दिया है, 7 जनवरी को भूरिपानी बेलचर में जनअदालत लगा कर माओवादियों ने इस हत्या को अंजाम दिया है ।

हत्या के बाद रातों रात दोनों ग्रामीणों का अंतिम संस्कार भी कराए जाने की खबर है । घटना स्थल एनएच से महज 3 किलोमीटर बताया जा रहा है । इस घटना की जांच में जंगला पुलिस जुट गई है, एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा जांच के बाद ही दी जायेगी सभी जानकारी ।

Back to top button
close