परिवार ने ही बनाया सेक्स स्लेव, झकझोर कर रख देगी लड़की की कहानी

34 साल की जेसा डिलो क्रिस्प कनाडा के टोरंटो की रहने वाली हैं. जेसा डिलो क्रिस्प एक वक्त में भीषण यौन हिंसा का सामना कर चुकी हैं, लेकिन अब वह दूसरी लड़कियों की मदद करने के लिए काम कर रही हैं. जेसा बताती हैं कि उनके परिजनों ने उनका बचपन में शोषण किया. और फिर उन्हें बेच दिया. इसके बाद उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में लंबे वक्त तक रहना पड़ा.
बाद में जेसा को एक अंजान परिवार ने सहारा दिया. उनकी पढ़ाई करवाई और शादी भी करवाई. जेसा ने जैसा खुद झेला, वैसा और कोई न झेले, ऐसे बच्चों की मदद के लिए उन्होंने एक NGO बनाया है. जेसा ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दनाक हकीकत शेयर किया. इसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जेसा की कहानी किसी को भी झकझोर कर रख देगी.
जेसा ने बताया कि जब वह छोटी थी तब परिजनों ने ही यौन शोषण किया. जेसा का कहना है कि वह स्कूल नहीं जा पाती थीं. उन्हें ये कहा जाता था कि छोटी लड़कियां स्कूल नहीं जाती हैं.
वह एक होटल में काम करती थीं और रात में परिजन उन्हें दूसरे लोगों के पास भेजते थे. काफी दिनों तक अत्याचार सहने के बाद जेसा Kansas City पहुंचीं. जहां वह एक महिला से मिलीं. महिला उसे कोलोराडो के सेफ हाउस ले गई. लेकिन फिर जेसा का वीजा एक्सपायर हो गया, ऐसे में उन्हें दोबारा कनाडा भेजा गया.
तब जेसा ने फैसला किया कि वह वैंकुवर में रहेंगी. लेकिन यहां भी एक महिला ने मदद देने के बहाने पहले तो उसकी लाइफ की सारी बातें जान ली. फिर उसके साथ धोखा दिया. जेसा के साथ इसी दौरान गैंगरेप किया गया.
जेसा दोबारा वहां से भागकर कोलोराडो में मौजूद सेफ हाउस में अप्रैल 2010 में पहुंच गईं. यहां उसकी मदद कुछ लोगों ने वीजा दिलवाने में की.
बहुत कष्ट सहे, फिर एक परिवार ने अपनाया, शादी की
इसके बाद उसने GED (General Educational Development) के तहत एक कॉलेज में खुद को एनरोल करवाया. मई 2016 में उन्होंने ग्रेजुएशन किया. इसके बाद एक दंपत्ति ने जेसा को गोद लिया और उसे अपने घर का सदस्य बना लिया. 2015 में ही उन्होंने जॉन नाम के शख्स से शादी कर ली. साल 2017 में जेसा ने पति के साथ मिलकर कुछ ऐसा किया, जिससे वह उन बच्चों की मदद कर पाए जिनकी तस्करी होती है. दोनों ने मिलकर ब्रिजहोप नाम का NGO शुरू किया. जिससे वह बेसहारा बच्चों की मदद करती हैं.