देश -विदेशस्लाइडर

‘सलमान खान माफी मांगें, नहीं तो…’, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता को जेल से दी धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी है. दरअसल, बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि अभिनेता सलमान खान को 1998 में काले हिरण के मारे जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.

जेल से एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में बिश्नोई ने कहा कि जेलों में सुरक्षा संबंधित खामियों का फायदा उठाते हुए वह फोन पर बातचीत कर रहा है. वहीं पंजाब प्रशासन ने इस बात से इनकार किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने न्यूज चैनल को बठिंडा जेल से फोन किया था.

बता दें कि बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई को फायरिंग और जबरन वसूली के मामले में पूछताछ के लिए फरवरी में राजस्थान ले जाया गया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हत्या की योजना गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बनाई थी. मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा में हत्या कर दी गई थी. गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा है और उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था- लॉरेंस
लॉरेंस बिश्नोई ने समाचार चैनल को बताया, “गोल्डी बराड़ ने योजना बनाई और मेरे गिरोह के सदस्यों के साथ काम करते हुए मूसेवाला को मार डाला. मैं मूसेवाला से भी नाराज था, क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को सपोर्ट करता था, लेकिन मैं उसकी हत्या के प्लान में शामिल नहीं था.”

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, “मैं सो रहा था. कनाडा के एक दोस्त ने मुझे फोन किया और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में बताया.”

‘सलमान से बचपन से नाराज हूं’
बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण के मारे जाने पर सलमान खान को हमारे बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो वह अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कोशिश करता रहेगा. उसने कहा, “काले हिरण के मामले पर मैं बचपन से ही सलमान से नाराज रहा हूं. उन्होंने मेरे समुदाय के सदस्यों को पैसे की पेशकश भी की थी.”

बता दें कि 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ राजस्थान के कांकणी गांव में दो काले हिरणों को शूट करने का आरोप लगाया गया था.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471