छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: चलती ट्रक में अचानक लगी आग… सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर हुआ खाक…

कोंड़ागांव: जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के गुलबापारा एवं बटराली के मध्य कान्दाकोड चडाव पर लोह अयस्क भर कर रायपुर तरफ जा रही महेश्वरी रोड लाईन का ट्रक क्रमांक सीजी 17 एफ 1550 में सार्ट सर्कीट से अचानक इंजन में आग लग जाने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

ट्रक चालक विनोद सिंह पिता बृज बहादुर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी वाली ट्रक क्रं. सीजी 17 एफ 1550 जगदलपुर निवासी मनोज सिंह पिता रामजी सिंह डोंगरी पारा जगदलपुर का है, जो रात्रि लोहा अयस्क भरकर जगदलपुर से रायपुर तरफ निकली थी। केशकाल पुलिस थाना के एनएच. 30 गुलबापारा एवं बटराली के बीच कान्दाकोड चड़ाव पर अचानक इंजन में आग लग जाने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

चालक विनोद सिंह अपनी जान बचाकर पुलिस थाना केशकाल में पहुंचकर घटना की जानकारी देने पर थाना प्रभारी राजेन्द्र मंडावी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भूपतसिंह धनेश्री घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। ट्रक चालक विनोद सिंह ने बताया कि इंजन के पास से आग लगी और देखते ही देखते आग की तेज लपटे ट्रक के सामने चक्का से लेकर इंजन का कैबिन पूरा जलकर खाक हो गया, चालक ने बताया कि कंपनी किसी भी ट्रक में कन्डक्टर नहीं रहता है, सभी ट्रकों में चालक अकेला लोहा गिट्टी लेकर रायपुर जाने का जानकारी दी गई ।

Back to top button
close