Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

ईनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार…रायफल जब्त…

जगदलपुर। बीजापुर जिला पुलिस ने दबिश देकर इक लाख के ईनामी नक्सली मिलिशिया कमांडर गणेश तेलम को रायफल समेत गिरफ्तार किया है। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि मोदकपाल थाना क्षेत्र से पुलिस की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना की गई थी।



ग्राम बोगला के निकट जंगल में एक नक्सली गणेश तेलम 303 रायफल लिए छिपा बैठा था, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। 
WP-GROUP

गणेश की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। गणेश आधा दर्जन संगीन वारदातों में शामिल रहा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: शारदीय नवरात्र की मंदिरों में तैयारी शुरू…ज्योति प्रज्जवलित इस तारीख को…

Back to top button
close