Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: ट्रांसफार्मर रिपेरिंग करते तीन मजदूरों की मौत…करंट की चपेट में आ गए…घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों ने…

रायगढ़। जिले के खरसिया थाना अन्तर्गत ग्राम भालूनारा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के बेंदराचुंआं में स्थित प्लाई ऐश ईटा प्लांट में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग करते समय 3 मजदूर करंट की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई।




बताया जा रहा है ये ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का कार्य कर रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया। काम करते समय अचानक तेजी से शॉर्ट सर्किट जैसा हुआ और तीनों उसकी चपेट में आ गए।

घटना के समय किसी को कुछ समझ आता इससे पहले यह हादसा हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
WP-GROUP

बताया जा रहा है कि ये ट्रेंड मैकेनिक नहीं थे हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये बिजली मिस्त्री थे या प्लांट के कर्मचारी। वहीं हादसे की वास्तविक वजह भी नहीं मिल पाई है। हादसे के बाद ग्रामीणों को खबर लगते ही आक्रोशित हो गए हैं।

यह भी देखें : 

जोगी कांग्रेस प्रत्याशी सुजीत कर्मा ने कहा…मेरे जान को खतरा…कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम से डर…उन्हें निर्वाचन क्षेत्र से किया जाए बाहर…थाने में की शिकायत…

Back to top button
close