छत्तीसगढ़

सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा के लिए जोगी रवाना, मौसम ने नहीं उडऩे दिया हेलीकॉप्टर, बीजापुर जा पाना मुश्किल!

रायपुर/दंतेवाड़ा। अजीत जोगी को मौसम ने एक बार फिर धोखा दे दिया। उन्हें शनिवार को दंतेवाड़ा होते हुए बीजापुर हेलीकॉप्टर से जाना था, लेकिन मौसम की बेवफाई की वजह से उन्हें सड़क के रास्ते दंतेवाड़ा जाना पड़ा। शुक्रवार से ही मौसम खराब था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर का उडऩा लगभग नामुकिन था। शनिवार सुबह भी मौसम की स्थिति साफ नहीं हुई, जिसकी वजह से अजीत जोगी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क के रास्ते दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए है। जगदलपुर से दंतेवाड़ी की दूरी करीब 84 किलोमीटर है और वहा पहुँचने में ही उन्हें शाम हो सकती है। दंतेवाड़ा में अजीत जोगी को कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करना है। इसके अलावा मां दंतेश्वरी के दर्शन भी श्री जोगी करेंगे। इसके बाद उन्हें बीजापुर रवाना होना है, लेकिन समय को देखते हुए ऐसा प्रतीत नहीं होता। तय कार्यक्रम के अनुसार श्री जोगी जो सुबह हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा जाना था और वहां से वे हेलीकॉप्टर से बीजापुर के लिए रवाना होते और करीब सवा तीन बजे बीजापुर पहुंचे जाते, लेकिन कार्यक्रम का मौसम की वजह से बदल गया है।


चूंकि जोगी सड़क मार्ग से निकले है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि वे बीजापुर शनिवार को नहीं जा पाएंगे। अब उन्हें इसके लिए रविवार तक इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले ही जनता कांग्रेस के सुप्रीमों मौसम की खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर से तय स्थान पर नहीं जा पाए थे। इसके अलावा कलेक्टर ने भी उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी थी। जगदलपुर में सर्किट हाउस से अजीत जोगी तय वक्त पर एयर स्ट्रिप पहुंच गये थे, लेकिन जनता कांग्रेस के सुप्रीमो को पायलट ने मौसम की खराबी की वजह से उड़ान भरने में असमर्थता जताई। जिसके बाद अजीत जोगी अपनी गाड़ी से ही दंतेवाड़ा निकल गये। जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता सुब्रत डे के मुताबिक अजीत जोगी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत है, हालांकि मौसम की गड़बड़ी की वजह से अब वो सड़क मार्ग से जा रहे हैं।

यहाँ भी देखे – शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मिले: रमन सिंह

Back to top button
close