Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत… विधायक ने जल्द मुआवजा देने के दिए निर्देश…

कोरिया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत हो गई. विधायक गुलाब कमरो ने जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. मामला भरतपुर विकासखंड के रेंध गांव का है. रेंध गांव निवासी फूलचंद बैगा सुबह-सुबह 17 भैंसों को चारागाह ले जाने के लिए निकला था.



भैंसों को चारागाह ले जाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 भैंसों की मौत हो गई. वेटनरी विभाग की टीम मृत भैंसों के पोस्टमार्टम करने के लिए निकल चुकी है. इधर विधायक गुलाब कमरो ने प्रकरण बनाकर जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

Back to top button
close