छत्तीसगढ़

सुकमा में 11 महिलाओं समेत 29 नक्सलियों का समर्पण

जगदलपुर। सुकमा में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 11 महिलाओं समेत 29 नक्सलियों ने पुलिस के सामने बगैर हथियार समर्पण किया है। समर्पण करने वाले सभी नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि उक्त 29 आत्मसमर्पित नक्सली कोंटा एरिया कमिटी में काफी समय से सक्रिय थे व इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं।


श्री मीणा ने बताया कि सभी समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत सहायता मुहैया करवायी जाएगी। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि बड़े नक्सली लीडरों में विचारधारा से भटककर पैसे कमाने व हिंसा की प्रवृति बढ़ी है एवं विलासिता की प्रवृति बढ़ गई है। वर्तमान में गांव के लोगों में भी नक्सली विचारधारा को लेकर काफी मतभेद उभरकर सामने आए हैं और ग्रामीण भी खुलकर नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं।

 यह भी देखे – सुकमा में 13 हार्डकोर नक्सलियों का समर्पण

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471