छत्तीसगढ़स्लाइडर

सायबर सेल की बड़ी कारवाई: इस जिले में 401 पाव अवैध देशी शराब एवं चार पहिया गाड़ी के साथ दो पकड़ाए…

बलौदाबाजार: जिला अन्तर्गत थाना सुहेला पुलिस एवम सायबर सेल के संयुक्त कार्रवाई में 401 पावदेशी मसाला एवम देशी शराब लगभग 70 बल्क लीटर कीमत 40हजार रु जप्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बर्मन पिता मालिक राम 33 वर्ष, 2, दिलीप सोनवानी पिता टेकराम 28 वर्ष साकिन धोबनींदीह थाना सुहेला के द्वारा पुरानी अर्टिगा वाहन क्रमांक कग04 द्धद्भ 4932 में अलग अलग बोरी एवम थैले में शराब को गाड़ी की डिक्की में रखकर बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।

सुहेला पुलिस की गस्ती दल द्वारा रात्रि 10:30 बजे रानीजरौद क्रेशर मशीन सुहेला के पास पकड़ा गए। जिस पर सुहेला पुलिस के द्वारा उक्त दोनो आरिपियो के विरुद्ध आबकारी की धारा 34/2 की करवाई किया गया।

Back to top button
close