Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

भूपेश बघेल ने पेश किया सेहत का बजट, जानें हेल्थ सेंक्टर को क्या मिला?…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने हेल्थ सेक्टर को आयुर्वेदिक महाविद्यालय, राज्य कैंसर संस्थान, ई-मेडिकल हॉस्पिटल समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

 

जानें हेल्थ सेंक्टर के लिए की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

 

दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 05 करोड़ का प्रावधान।

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर में 700 बिस्तर क्षमता वाले एकीकृत चिकित्सालय की स्थापना हेतु 85 करोड़ का प्रावधान।

चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव रायगढ़ एवं महासमुंद के अस्पतालों में ई – चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों का सेटअप एवं सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों के लिए 07 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, कुसमी, वाड्रफनगर एवं सीतापुर को 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन हेतु कुल 470 पदों के सृजन का प्रावधान रखा गया है।

दल्लीराजहरा जिला – बालोद एवं सारंगढ़ में नवीन 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 246 पदों के सृजन का प्रावधान है।

रायपुर एवं अंबिकापुर में नवीन मानसिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए 274 पदों के सृजन एवं भवन निर्माण हेतु नवीन मद में 02 करोड़ का प्रावधान है।

डौण्डीलोहारा जिला – बालोद, नवागढ़ जिला – बेमेतरा, घरघोड़ा जिला-रायगढ़ एवं साल्हेवारा जिला – खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई में 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 119 पदों के सृजन का प्रावधान है।

प्राथमिक जिला – रायगढ़, स्वास्थ्य केन्द्र गिरौदपुरी जिला – बलौदाबाजार, राजपुर इंदौरी जिला – कबीरधाम, मारो जिला – बेमेतरा, पोड़ी जिला – कोरिया को 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन के लिए कुल 185 पदों के सृजन का प्रावधान है. आस्ता जिला – जशपुर, कौरगांव जिला-दंतेवाड़ा में नवीन 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए 74 पदों के सृजन का प्रावधान है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमकसा, जिला – बालोद एवं भानबेड़ा जिला – कांकेर को 20 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन के लिए 36 पदों के सृजन का प्रावधान है।

इन्दागांव जिला—गरियाबंद, घटगांव, धौराभांठा एवं बसंतपुर जिला – रायगढ़, सकर्रा जिला- जांजगीर-चांपा एवं आमाटोला जिला – मोहला – मानपुर – अंबागढ़ चौकी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और अमलीडीह विकासखण्ड घरघोड़ा एवं ग्राम नवापारा विकासखण्ड – पुसौर जिला – रायगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु 96 पदों के सृजन का प्रावधान है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471