Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

गर्भवती महिला से हैवानियत, पति ने गांव में निर्वस्त्र घुमाया….

राजस्थान के प्रतापगढ़ Pratapgarh जिले के एक गांव में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाया गया। पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की। शुक्रवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ Pratapgarh भेजा।

धरियावद के थाना प्रभारी पेशावार खान ने बताया कि गुरुवार को थाने क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 21 वर्षीय महिला को उसके पति काना और अन्य परिजनों ने निर्वस्त्र कर घुमाया। उनका कहना था कि महिला के पति काना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की खोज की जा रही है। शुक्रवार देर रात जयपुर में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और एडीजी दिनेश एमएन को प्रतापगढ़ Pratapgarh भेजा गया है।

 

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह टीमें बनाई गईं

उनका कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। प्रतापगढ़ Pratapgarh के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गांव में तैनात हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक महिला को निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है। ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में नहीं होती।उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करके “फास्ट ट्रैक कोर्ट” में मुकदमा चलाकर सजा दी जाएगी।

 

सरकार की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो लोगों के सामने वायरल हुआ था लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी। उनका कहना था कि इस घटना ने राजस्थान को बदनाम कर दिया है। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा नहीं करने की भी अपील की।

Back to top button