लालू की पार्टी के कार्यकर्ता जीत के बाद…बोले पाकिस्तान जिंदाबाद

नई दिल्ली। अररिया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के मुद्दे पर नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐसे नारे नहीं लगाए हैं। सब बीजेपी वाले ही करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग देशविरोधी नारेबाजी और ऐसा काम नहीं करते, यह सब बीजेपी का ही कराधरा है।
सरफराज आलम ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। बीजेपी की जमीन खिसक गई है, इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
इनकी बातें बनाने से कुछ नहीं होगा और सब चीजें सामने आ जाएंगी। वहीं तेजस्वी यादव ने भी सरफराज आलम का बचाव करते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच होनी चाहिए। बता दें कि अररिया में देश विरोधी नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सज्जाद और सुल्तान आजमी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी आबिद रजा की तलाश जारी है।
यह भी देखें – जम्मू विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे