खेलकूदयूथवायरलस्लाइडर

बेहद शर्मनाक! प्रशिक्षण कैंप में आई नेशनल खिलाड़ी से छेडख़ानी… जबरदस्ती होटल में ले जाने की कोशिश भी…विरोध करने पर…

लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में प्रशिक्षण कैंप में आई हरियाणा की राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी के साथ दो युवकों ने छेडख़ानी की। जबरन खींचकर होटल में ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर पीटा, अगवा करने, परिवार और उसे जान से मारने की धमकी दी।



खिलाड़ी किसी तरह से खुद को बचाकर वहां से भागी। यह वारदात रविवार शाम की है। धमकी से सहमी पीडि़ता अगले ही दिन हरियाणा लौट गई और वहां पहुंचते ही हिसार के सदर थाने में आरोपी सिकंदर व उसके साथी के खिलाफ तहरीर दी।
WP-GROUP

इस पर पुलिस ने छेडख़ानी, जान से मारने की धमकी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली 17 वर्षीय खिलाड़ी का चयन भारतीय कुश्ती प्रशिक्षण कैंप के लिए हुआ। वह प्रशिक्षण के लिए तीन जून सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर पहुंची।

यह भी देखें : 

एक ही ऑफिस में काम करने वाले युवक-युवती में हुई पहले दोस्ती, फिर प्यार… इसके बाद जो हुआ…

Back to top button
close