छत्तीसगढ़: मतदान केंद्रों की संशोधित सूची जारी…देखें पूरी सूची कौन सा केन्द्र को बदला गया…

रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है। चुनाव के दौरान जो भी आवश्यक कार्रवाई है उसे पहले ही पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसी के साथ मतदान केंद्रों के स्थल/भवन परिवर्तन के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। साथ ही मतदान केंद्रों की संशोधित सूची जारी की जा रही है।
तहसीलदार/रिटर्निंग ऑफिसर आदि से मतदान केंद्रों के स्थल/भवन परिवर्तन के प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। भवन परिवर्तन एवं सहायक मतदान केंद्रों को शामिल करते हुए मतदान केंद्रों की संशोधित सूची जारी की जा रही है।
कृपया मतदान दल गठन/निर्वाचन सामग्री/मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने एवं मतदान केंद्र में वॉल राइटिंग इत्यादि की कार्रवाई आयोग के अनुमोदन पश्चात जारी संशोधित सूची अनुसार की जाए।
मतदान केंद्रों की संशोधित सूची के संबंध में अभ्यर्थियों को व्यक्तिश: लिखित में सूचित किया जाए तथा मतदान क्षेत्र में मुनादी भी कराई जाए।
PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें –
यह भी देखें :