देश -विदेश

मोर का शव तिरंगे पर लपेटा और कर दिया अंतिम संस्कार, बताया प्रोटोकॉल है

दिल्ली। पुलिस ने मोर को दफनाने के पहले तिरंगे लपेटा दिया, जिसे लेकर बवाल शुरु हो गया है। पुलिस ने इस मोर को हाईकोर्ट के पास सड़क से बचाया था, लेकिन चोटों की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह केवल प्रोटोकॉल का पालन कर रही है, क्योंकि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और उसे पूरा सम्मान देते हुए तिरंगे में दफनाया। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि यह प्रोटोकॉल का हिस्सा है और भविष्य में भी अगर कोई मृतक मोर मिलेगा तो वह इसी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। वहीं वन्यजीव कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान वन्यजीव कानून का उल्लंघन हुआ है।

मोर अनुसूची-1 का पक्षी है। हालांकि जब कार्यकर्ताओं से इस तरह के प्रोटोकॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई प्रोटोकॉल मौजूद ही नहीं है। उनका कहना है कि मोर को दफनाते समय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 का उल्लंघन हुआ है। इस अधिनियम के तहत अनुसूची-1 के पक्षी को दफनाने का काम पोस्टमार्टम के बाद केवल राज्य वन विभाग कर सकता है।

Back to top button
close