छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मासूम बच्ची का 3 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग… परिजनों को हो रही अनहोनी की आशंका…

पत्थलगांव: पत्थलगांव के महादेवटिकरा मोहल्ले से 4 साल की मासूम बच्ची बुधवार शाम से लापता हो गई थी। परिजनों के मुताबिक बच्ची शाम को घर के पास ही खेल रही थी। वहीं तीन दिन बीत जाने के बाद भी इस मासूम का अब तक कोई पता नहीं चला है।

पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है पर उसके हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन भी की लेकिन अगली सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।

इसके बाद परिजनों ने मासूम के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शाम ढलने के बाद काफी देर तक जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की थी, लेकिन  सुबह तक मासूम का कहीं पता नहीं चला।

परिजनों ने पुलिस में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। घर के पास ही शराब की दुकान होने से परिजनों को बच्ची के साथ अनहोनी होने का भी आशंका है। बहरहाल शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

Back to top button