
सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के शिवपुर में बुधवार रात एक बहुत ही भीषण सडक़ हादसा हुआ है। इस घटना में बताया जा रहा है की दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हैं, एक युवक को मामूली चोट लगी है।
गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है, जबकि एक घायल का रामानुजनगर में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना की बाद मृतकों के गांव में मातम का माहौल है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक में सवार युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे, इसी दौरान दोनों बाइक में टक्कर होने बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी देखे : रायपुर : गोगांव स्कूल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, हंगामा-चक्काजाम