Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 1 मार्च से, 6 को पेश हो सकता है बजट…

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023: छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च बुधवार से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र एक मार्च से 24 मार्च तक चलेगा। जानकारी के अनुसार छह मार्च को मुख्ममंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार बजट प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023: अधिसूचना के अनुसार बजट सत्र में वित्त्तीय वर्ष के कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे। विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा।

होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी। एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वित्त्त विभाग के अधिकारियोें की मानेें तो छह मार्च को मुख्यमंत्री और वित्त्त विभाग के भारसाधक मंत्री भूपेश बघेल वित्त्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेेंगे।

 

Chhattisgarh Assembly Budget Session 2023: बता दें कि 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने की वजह से मुख्यमंत्री बघेल सौगातों का पिटारा खोल सकते हैं।

Back to top button
close