
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च (बुधवार) से खेला जाना है. भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से धो दिया था. इसके बाद उसने दिल्ली टेस्ट में भी छह विकेट से मात दी. अब रोहित ब्रिगेड की कोशिश तीसरे मुकाबले को जीतकर टेस्ट सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगा.
इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. विराट कोहली से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. वैसे किंग कोहली इंदौर में एक स्पेशल तिहरा शतक भी लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सिर्फ एक कैच लपकना होगा. एक कैच लपकते ही विराट कोहली इंटरनेशनल करियर में अपने तीन सौ कैच पूरे कर लेंगे. फिलहाल विराट कोहली के नाम पर 492 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 299 कैच दर्ज हैं.
द्रविड़ के क्लब में होगी कोहली की एंट्री
विराट कोहली यह आंकड़ा छूने वाले महज दूसरे भारतीय प्लेयर होंगे. विराट कोहली से सिर्फ 6 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 कैच लपके हैं. इस सूची में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 509 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 334 कैच लपके थे. राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को विराट कोहली आने वाले समय में तोड़ सकते हैं. महेला जयवर्धने के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है.
सबसे ज्यादा कैच लेन वाले प्लेयर:
1. महेला जयवर्धने (एशिया/श्रीलंका)- 652 मैच, 440 कैच
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया/आईसीसी)-560 मैच, 364 कैच
3. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 450 मैच, 351 कैच
4. जैक कैलिस (अफ्रीका/आईसीसी/साउथ अफ्रीका)- 519 मैच, 338 कैच
5. राहुल द्रविड़ (भारत/एशिया/आईसीसी)-509 मैच, 334 कैच
6. स्टीफेन फ्लेमिंग (आईसीसी/न्यूजीलैंड)- 396 मैच, 306 कैच
7. विराट कोहली (भारत)- 492 मैच, 299 कैच