Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

Mahadev app online betting: महादेव एप के 11 बुकी अंबिकापुर से गिरफ्तार, 6 मोबाइल, सात लैपटाप सहित कई बैंक खाते जब्‍त…

अंबिकापुर/भिलाई। Mahadev app online betting: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महादेव एप के जरिए आनलाइन सट्टा खिलाने वाले 11 बुकी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 7 लैपटाप, 16 मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम, रजिस्टर जब्त हुआ है। सभी आरोपियों को टीम भिलाई लेकर पहुंच गई है।

Mahadev app online betting: दुर्ग एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अंबिकापुर में दो ब्रांच को ध्वस्त करने के साथ ही अब तक आनलाइन बेटिंग एप की कुल 21 ब्रांच खत्म की जा चुकी है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं।

Mahadev app online betting: जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सद्दाम हुसैन (32 वर्ष), दीपक कुमार ध्रुव (23 वर्ष), अनय शर्मा (20 वर्ष), हर्षदीप (19 वर्ष), नवीन चौधरी (19 वर्ष), फारुख रंगरेज (25 वर्ष), पीयूष खेत्रपाल (27 वर्ष), रोहित सिंह (23 वर्ष) , के गौतम (22 वर्ष), शिवा (22 वर्ष) और सुधीर चौधरी (23 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी 27 साल से कम उम्र के हैं।

Back to top button
close