देश -विदेशस्लाइडर

‘शरीफ और देशभक्तों को जेल में डाल रहे हैं’, सिसोदिया की पत्नी से मिलने के बाद बोले केजरीवाल

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इस बीच आम आमदी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ये गिरफ्तारी किसी जांच के चलते नहीं बल्कि आप और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हुई है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को बेकसूर बताया है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.”

सिसोदिया के परिवार से मुलाक़ात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ईमानदार, देशभक्त और साहसी व्यक्ति हैं, जो 24 घंटे देश की सेवा में लगे रहते हैं. पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से उन्होंने गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शुरू किया था. पिछले 75 वर्षों में शायद ये पहला शख्स है, जिसने गरीबों के बच्चों को शिक्षा देने का काम किया.

उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि किस तरह से पूरे देश के अंदर शरीफ लोगों को और देशभक्तों को जेल में डाल रहे हैं. जिन लोगों ने अरबों-खरबों रुपये लूट लिए बैंकों के और इनके, वो इनके दोस्त हैं. उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं होता और वो खुले घूम रहे हैं. उनको नोटिस देने की भी इनकी हिम्मत नहीं होती क्योंकि वो इनके दोस्त हैं. मैं और भगवंत मान उनकी वाइफ से मिलकर आ रहे हैं. उनकी वाइफ को काफी गंभीर बीमारी है मल्टीपल स्क्लेरोसिस, जिसमें ब्रेन का कंट्रोल बॉडी के ऊपर खत्म होता जाता है. मनीष के बेटे बाहर पढ़ रहे हैं और मनीष ही उनका ध्यान रखते थे.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सिसोदिया को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है. लाखों छात्रों का अपमान किया गया है. बीजेपी चाहती है कि लोग अनपढ़ रहें. हम सीबीआई द्वारा सिसोदिया की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं.

उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा. आप नेता आतिशी ने कहा कि आज सुबह मनीष सिसोदिया ने सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले कहा था कि उन्हें गिरफ्तार किया जाने वाला है. कौन हैं मनीष सिसोदिया, जिनको आज भारतीय जनता पार्टी की सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. मनीष सिसोदिया वो शिक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने दिल्ली के 30 लाख गरीब बच्चों को एक अच्छा भविष्य दिया है. सिसोदिया वो शिक्षा मंत्री है, जिन्होंने जब देश में हर व्यक्ति ये मानता था कि सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती, उन्होंने पूरे देश का कॉन्फिडेंस सरकारी स्कूलों में बढ़या.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471