क्राइमदेश -विदेश

फिर धर्मांतरण: घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की से 60 साल के आदमी ने की जबरन शादी…

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक और जबरन धर्मांतर (Forced Conversion in Pakistan) का मामला सामने आया है. एक नाबालिग कैथोलिक लड़की का अपहरण कर 60 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति से जबरन शादी करा दी गई, धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों पर एक पत्रिका बिटर विंटर ने यह जानकारी दी. मास्सिमो इंट्रोविग्ने ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सितारा आरिफ का 15 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया था और पुलिस को इस मामले की जांच के लिए राजी करने में दो महीने लग गए.

सितारा के पिता, आरिफ गिल ने उसे पाकिस्तान के पंजाब में फैसलाबाद के एक पब्लिक स्कूल की मुस्लिम प्रिंसिपल, नैला अंबरीन के लिए घरेलू सहायिका के तौर पर नौकरी करने की इजाजत दी थी. आरिफ शारीरिक रूप से विकलांग था और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ था, जिसे पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए उसने सितारा को एक मुस्लिम महिला के लिए काम करने देने का फैसला किया.

इंट्रोविग्ने ने कहा, धार्मिक अल्पसंख्यक लड़कियों को जबरन इस्लाम में धर्मांतरण करने और मुस्लिम पुरुषों से शादी किए जाने की कहानियां पाकिस्तानी और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में लगातार रिपोर्ट की जाती हैं.

60 साल के पुरुष ने नाबालिग से की शादी
बिटर विंटर की रिपोर्ट के मुताबिक सितारा आरिफ के मामले में यह सच हो गया, जब अंबरीन के 60 वर्षीय पति राणा तैयब ने खूबसूरत सितारा को देखा और उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाने का फैसला किया.

ऐसे मामलों में जैसा कि आम होता है कि लड़की का बलात्कार करने के बाद उसे बदनामी से बचने के लिए एकमात्र उपाय शादी बताया जाता है. हालांकि सितारा के मामले में यह स्पष्ट नहीं है. वह 15 दिसंबर को काम से घर नहीं लौटी और उसके परिवार को बाद में पता चला कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और राणा तैय्यब से शादी कर ली है.

गुहार लगाने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
सितारा के पिता और मां पुलिस से जांच की गुहार लगाने लगे, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई और उन्हें धमकाया भी गया. बिटर विंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने में ही, जब परिवार ने जाने-माने वकील और अल्पसंख्यक गठबंधन पाकिस्तान के अध्यक्ष अकमल भट्टी से संपर्क किया, तो पुलिस ने आखिरकार एक एफआईआर दर्ज की और जांच करने का वादा किया.

Back to top button
close