Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बारिश, बर्फबारी और गर्मी पर क्या है IMD का अपडेट? जानें देशभर के मौसम का हाल

देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ये पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव 27 फरवरी तक रहेगा. इसके बाद 28 फरवरी से एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर 28 फरवरी से दो मार्च के बीच दिखेगा.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 25 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 26, 27 और 28 फरवरी को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. आज यानि शनिवार से दिल्ली के तापमान में फिर इजाफा देखने को मिलेगा.

बर्फबारी पर अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 27 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. 28 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के सुदूर इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में 1 मार्च को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, दो दिन के बाद पारा दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर-पश्चिम भारत के एक या दो मौसम संबंधी उपखंडों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471