Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत
हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है, अगर मौका मिला तो मैं भी बनूंगा, जनता के लिए काम करूंगा : TS सिंहदेव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस वक्त कांग्रेस का 85वां राष्ट्रिय अधिवेशन जारी है। इसी बीच पार्टी की आंतरिक कलह भी सामने आ रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है और अगर उन्हें मौका मिला तो वो भी सीएम बनेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है। मेरा चेहरा भी सीएम पद के लिए था। मौका मिला तो मैं भी सीएम बनूंगा और जनता के लिए काम करूंगा। हालांकि, प्रधानमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम के चेहरे के लिए चुनाव इस बात पर निर्भर करता है कि किस पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर अधिक उपस्थिति है।