Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Weather Update: फरवरी में मई जैसी हीटवेव, इन राज्यों पर टूटेगा कहर… मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी…

दिल्ली, यूपी, एमपी और बिहार समेत उत्तर भारत के लगभग हर राज्य के तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. फरवरी में ही मई वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जब अभी इतनी गर्मी पड़ रही, तो आने वाले समय में क्या हाल होगा. मध्य भारत में भी कुछ ऐसा ही हाल है. बीते 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ. वहीं गुजरात के भुज में पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज हो चुका है.

इन राज्यों में टूटेगा गर्मी का कहर
IMD के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. इसी तरह से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में औसत से कम बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूरे यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान में फरवरी 100% सूखी ही रही है इस वजह से उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों का पारा तेजी से चढ़ने के साथ बढ़ा तापमान अभी से लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है.

पहाड़ों पर भी हाल बेहाल
देश के पहाड़ी राज्यों में भी फरवरी में पारा चढ़ रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के पहाड़ों में इस बार तीस फीसदी कम बर्फबारी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों की ठंड उपरी सतह पर लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण बर्फ जमाव की उंचाई भी बढ़ रही है. उनका ये भी कहना है कि पहाड़ों का क्लाइमेट साइकिल इसलिए बिगड़ रहा है क्योंकि वैश्विक औसत तापमान कंट्रोल नहीं हो रहा है. इसलिए पहाड़ी क्षेत्रों के मैदानी इलाके से सटे क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में 10 से 11 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. बीते मंगलवार को शिमला का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इसी तरह कश्मीर के कई इलाकों में पारे के उतार-चढ़ाव में बदलाव देखा गया है.

यहां टूटेगा लू का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भीषण लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं कुछ जगहों में जुलाई में भी हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471